श्री राम जन्म भूमि पर बलिदान देने वाले बाबा वैष्णो दास जी
■■श्री राम जन्म भूमि पर अपना बलिदान देने वाले बाबा वैष्णो दास जी■■
जन्मभूमि पर बलिदान होने वाले वीर बाबा श्री वैष्णवदास जी आप शिवाजी के गुरू समर्थ श्रीरामदास जी महाराज के शिष्य थे । आपके साथ दस हजार जबरदस्त चिमटाधारी साधुओं का एक गिरोह रहता था । जो समस्त उत्तरी भारत में घूम - घूम पर भारतीय संस्कृति का प्रचार एवं विधर्मियों से देश के उद्धारार्थ के लिए जनता को तैयार करता था । आपने औरंगजेब के समय अयोध्या के साधु महात्माओं गृहस्थों तथा सूर्यवंशीय क्षत्रियों को साथ लेकर जन्मभूमि के लिए तीस आक्रमण किये थे । अन्तिम आक्रमण आपका श्री गोविन्द सिंह के साथ हुआ था । मराठों और सिक्खों का अन्त हो जाने के बाद आप अपने बचे हुये साथियों सहित अन्र्तध्यान हो गये । फिर आपका पता नहीं चला ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें