How was the lock of Shri Ram Janmabhoomi opened?

■■ How was the lock of Shri Ram Janmabhoomi opened? ■■

After Lord Shri Ram appeared at his birthplace again on 22-12-1994, that place was locked.  But the complete enjoyment to God continued through the etc. receiver.  During the festival, on the orders of the city magistrate, some devotees were allowed to have darshan inside, but not all the devotees could go inside.  In the year 1984, Shri Ram Janmabhoomi Mukti Yagya Samiti was formed under the auspices of Vishwa Hindu Parishad, in which Shri Ram Janaki Rath walked from Janakpur and sat in Ayodhya on 8 October 1984.  Took a resolution.  This Rath Yatra reached Lucknow, where one million Rap devotees held a historic rally with a pledge to free it.  After this rally, Shri Ram Janaki Rath went on his further journey, which had to be postponed due to the heinous assassination of the Prime Minister of India, Mrs. Indira Gandhi.  Again Vishwa Hindu Parishad completed the chariot of Shri Ramjan.

U.P.  Program to rotate.  All these chariots left Ayodhya on 21 October 1985 for public awareness.  He was accorded a grand welcome at every place and lakhs of people took a pledge to cooperate wholeheartedly.  Due to this public awakening, the government, political parties and administration fell into deep thinking.  In this context, All U.  P .  There was also a session of the Dharma Sansad of all the religious leaders of Hindu religion, in which one vote was called to make all kinds of sacrifices for the liberation of Shri Ram Janmabhoomi.  According to the upcoming program, on March 8, 1986, all the chariots and Ram devotees were to gather in Ayodhya to liberate Shri Ram Janmabhoomi, but the glory of Shri Ram is unmatched.  He cannot see the conflict situation among Ram devotees.  He made Shri Umesh Pandey a young advocate and filed a case in the court of District Judge Faizabad on 25 January 1986.  The decision of which was pronounced by the District Judge Shri Krishna Mohan Pandey on 1.2.86. On hearing that order, the lock of Shri Ram Janmabhoomi was already ready for the worship of all the devotees. Shri Ayodhya Kotwal Shri V.P.  Singh opened it at 5:20 pm.  The news of the opening of the lock immediately spread like a wild fire, not only in India, but Diwali was celebrated in foreign countries as well.  In Ayodhya, Diwali was being celebrated for 8 consecutive days in shops, houses, temples.  And there was an influx of processions.  Not only in India, floods of Shri Ram devotees from all parts of the world have sprung up towards Ayodhya.  Now


With the blessings of Shri Ram, the hope of building a divine and huge temple at Shri Ram Janmabhoomi has become strong.



■■ Hindi Tansalet :------


■■ श्री राम जन्मभूमि का ताला कैसे खोला गया? ■■


श्रीराम जन्मभूमि का ताला कैसे खुला ? भगवान श्रीरामजी द्वारा अपने जन्मस्थल पर पुः 22-12-1994 को प्रकट होने के बाद उस स्थान पर ताला लगा दिया गया था । लेकिन भगवान को पूरा भोग आदि रीसीवर के माध्यम से चलता रहा । त्यौहार के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुछ भक्तगणों को अन्दर दर्शन करने की आज्ञा मिलती रही परन्तु सभी भक्तगण अन्दर नहीं जा सकते थे । वर्ष 1984 में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति का गठन हुआ , जिसमें 8 अक्टूबर 1984 को श्रीराम जानकी रथ जनकपुर से चलकर अयोध्या में विराजमान किया 8 अक्टूबर 1984 को लाखों रामभक्तों ने धर्माचार्यो के दर्शन करके श्रीराम जन्मभूमि को मुक्त कराने का संकल्प लिया । यह रथ यात्रा लखनऊ पहुंची , जहाँ पर दस लाख रापभक्तों ने इसे मुक्त करने का संकल्प लेकर ऐतिहासिक रैली की । इस रैली के बाद श्रीराम जानकी रथ अपनी आगे की यात्रा पर चल पड़ा , उसे भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरागाँधी की जघन्य हत्या के कारण स्थगित करना पड़ा । पुनः विश्व हिन्दू परिषद ने श्रीरामजानकी रथ सम्पूर्ण


यू.पी. में घुमाने का कार्यक्रम रखा । ये सभी रथ जनजागरण करने के लिए 21 अक्टूबर 1985 को अयोध्या से रवाना हुए । प्रत्येक स्थान पर इनका भव्य स्वागत हुआ एवं लाखों लाख व्यक्तियों ने तन मन धन से सहयोग देने का संकल्प लिया । इस जनजागरण से शासन राजनैतिक पार्टियों एवं प्रशासन गहरे सोच विचार में पड़ गये । इसी सन्दर्भ में आल यू . पी . हिन्दू धर्म के सभी धर्माचार्यों की धर्म संसद का भी अधिवेशन हुआ जिसमें एक मत से श्रीराम जन्मभूमि मुक्त कराने के लिये हर प्रकार का बलिदान देने का आवाहन किया गया । आगामी कार्यक्रम के अनुसार 8 मार्च 1986 को सभी रथ एवं रामभक्तों को अयोध्या में एकत्र होकर श्रीरामजन्मभूमि को मुक्त कराना था , परन्तु श्रीराम की महिमा अपरम्पार है । वह रामभक्तों में संघर्ष की स्थिति नहीं देख सकते । उन्होंने श्री उमेश पाण्डेय नवयुवक अधिवक्ता को निमित्त बनाकर एक मुकदमा जिलाजज फैजाबाद की अदालत में दिनांक 25 जनवरी 1986 को दायर कराया । जिसका निर्णय श्री कृष्णमोहन पाण्डेय जिला जज ने दिनांक 1.2.86 को सुनाया उस आदेश के सुनते ही श्रीराम जन्मभूमि का ताला सभी भक्तगणों के दर्शन पूजा के लिए पूर्व से ही तत्पर श्री अयोध्या कोतवाल श्री वी.पी. सिंह ने सायं 5 बजकर 20 मिनट पर खोल दिया । ताला खुलने की खबर जंगल में आग की तरह तुरन्त फैल गई सारे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दीवाली मनाई गई । अयोध्या में लगातार 8 दिन तक दुकानों , मकानों , मन्दिरों पर दीवाली मनाई जा रही थी । तथा शोभा यात्राओं का तांता लगा हुआ था । भारत में ही नहीं विश्व के प्रत्येक हिस्सों से श्रीराम भक्तों की बाढ़ अयोध्या की ओर उमड़ पड़ीहै । अब


श्रीराम की अनुकम्पा से श्रीरामजन्मभूमि पर पुनः एक दिव्य एवं विशाल मन्दिर के निर्माण होने की आशा बलवती हो गई है आइये भगवान से प्रार्थना करें कि मन्दिर निर्माण का यह करोड़ों श्रीराम भक्तों का स्पप्न जल्दी साकार हो सके ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love_shayri

Love_shayri

Love_shayri